लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पांच लोगों पर रंजिशन उसे और उसके पति के साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी। पुलिस ने दलित उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम पिपरहिया फजलनगर ग्रन्ट निवासी नीतू देवी पत्नी कुलदीप कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने पति के साथ छोटेलालपुर चौराहे पर दवा लेने गई थी। इसी दौरान फजलनगर निवासी रणधीर सिंह पुत्र कर्ण सिंह, राजा पुत्र दलजीत सिंह, गुरूमुख सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह व बसलीपुर निवासी बक्सी सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह रंजिशन जातिसूचक गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे और उसके पति के साथ मारपीट कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...