कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दशहरा सुजानपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर गर्भस्थ शिशु की हत्या करने का आरोप लगा पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। दशहरा सुजानपुर गांव की रहने वाली अंशिका पुत्री स्व. राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन मई 2023 को उसकी शादी अमनराज दीक्षित निवासी सिरयावा थाना बेला जिला औरैया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही अतिरक्त दहेज की मांग को लेकर पति के अलावा सुसर भुवनेश दीक्षित, सास संतोष कुमारी, देवर अरुण राज, ननद खुशी दीक्षित उसका उत्पीड़न कर रहे थे। 6 मार्च 2025 को उन लोगों की मारपीट में उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसको का...