गढ़वा, जून 18 -- मेराल। बीडीओ सतीश भगत ने मंगलवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से मनरेगा काम का निष्पादन के लिए पांच रोजगार सेवक को विभिन्न पंचायतों में स्थानांतरित किया है। उक्त संबंध में बीपीओ आदम अली ने बताया कि बाना पंचायत के रोजगार सेवक पंकज यादव को चेचरिया पंचायत, अमित कुमार तिवारी को बिकताम पंचायत से बाना पंचायत, विजय ठाकुर को चामा से तेनार पंचायत, रविकांत भूषण को चेचरिया पंचायत से चामा और सुरेंद्र बैठा को तेनार पंचायत से बिकताम पंचायत स्थानांतरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...