बेगुसराय, सितम्बर 11 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों में दो दिन से ठप पड़ी पेयजल की आपूर्ति गुरुवार को शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 किनारे विश्वकर्मा चौक के पास पाइपलाइन में गड़बड़ी आने से जलापूर्ति बंद हो गयी थी। हार्इवे किनारे गैस पाइप बिछाने के क्रम में जल नल कनेक्शन की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसे दुरुस्त कर दिया गया है। इसके बाद प्लांट से जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। गौरतलब हो कि डीएम के पास लिखित शिकायत करने के बाद चेरियाबरियारपुर बीडीओ हरकत में आए और तब जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...