बागेश्वर, अगस्त 17 -- इस बार नंदा राजजात को सचल कुंभ यात्रा की श्रेणी में रखा गया है। यहां आयोजित बैठक में यात्रा को लेकर मंथन किया गया। यात्रा समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने बताया कि वर्ष 2026 में नंदा राजजात यात्रा का प्रस्तावित कुल बजट पांच हजार करोड़ रखा गया है। देश दुनिया से पांच करोड़ यात्रियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारियों कुमाउं और गढ़वाल मंडल दोनों ओर से जा रही हैं। अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, गढ़वाल से आए सदस्यों ने यात्रा की तैयारियों का अपडेट साझा किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दर्जा प्राप्त मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि यात्रा उत्तराखंड के संस्कृति और धार्मिक महत्व को उजागर करती है। मुख्यमंत्री धामी स्वयं यात्रा से जुड़े मुद्दों पर लगातार अपडेट ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...