मुजफ्फर नगर, मई 30 -- चोरों ने पांच धर्म कांटों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना व गांव भोपा निवासी हाजी गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर मार्ग पर उसका रॉयल के नाम से धर्मकांटा है। गुरुवार की रात्रि चोर ने धर्मकांटे के कमरे का ताला तोड़कर गल्ले में रखी एक हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं अज्ञात चोरों ने जहीर पटौली, भूरा रुडकली, बाबू नयागांव, शाह आलम रूड़कली आदि धर्मकांटो का भी ताला तोड़कर नकदी व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया। पीड़ितों ने पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...