भागलपुर, फरवरी 17 -- महाशिवरात्रि की सफल आयोजन को लेकर रविवार को अजगैवीनाथ मंदिर प्रांगण में स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि समारोह के आयोजन को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजन समारोह का आयोजन धूमधाम और शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन शहरवासी से अपने-अपने घरों में पांच दीपक जलाने की अपील की गई। शिव बारात में शामिल सभी झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। नगर भ्रमण में बारात में अश्लील गाना, नृत्य आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। निर्णायक मंडली मे अध्यक्ष महंत प्रेमानंद गिरी, सचिव निरंजन कुमार चौधरी और मुख्य निर्णायक अन्य सदस्य को बनाया गया है। प्रशासनिक पदाधिकारी की बैठक 18 फरवरी को होगी। बैठक में सभापति राजकुमार गुड्डू, निरंजन चौधर...