प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। एनएसयूआई, छात्र सभा, आइसा, दिशा और एसएफआई की सर्वदलीय बैठक रविवार को हुई। बैठक में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र हितों की अनदेखी तथा प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव बहाली जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से तय किया कि छात्रों और नौजवानों को एकजुट करने तथा शिक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के उद्देश्य से आगामी पांच दिसंबर को छात्र महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरिकेश हैरी, मनीष कुमार, अजय पांडेय बागी, अभिनाश, आदर्श भदौरिया, चंद्र प्रकाश, आशुतोष मौर्य, सौरभ सिंह गहरवार, प्रियांशु विद्रोही, भानू, अनुराग यादव, सत्येंद्र गंगवार, शिवम् पटेल, आयुष नारायण मिश्रा, मयंक पटेल एवं शिवम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...