गाजीपुर, जनवरी 30 -- खानपुर, हिंदुस्तान संवाद। करमपुर के मेघबरन स्टेडियम में होने वाली पांच दिवसीय अखिल भारतीय स्तर की हाकी खेल महाकुंभ नौ फरवरी शुरू होगी। जिसके मुख्य अतिथि महासचिव, हॉकी इंडिया भोला नाथ सिंह होंगे। बुधवार को जनपद के शास्त्री नगर सिकंदरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने बताया कि खेल का समापन 14 फरवरी को होगा। बताया कि विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 60 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी। यहां के संचालक ने कहा कि प्रतियोगिता में आने वाली देश की 13 दिग्गज टीमें शामिल होंगी। इनमें एनसीओ लखनऊ, स्पोर्ट हॉस्टल लखनऊ, एनसीओ दिल्ली, एनसीओ हरियाणा, साईं ओडिशा, यूपी पुलिस हॉकी टीम, स्पोर्ट हॉस्टल झांसी, स्पोर्ट कॉलेज सैफई इटावा, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी ग्रीन जालंधर, अश्वनी स्पोर्ट अक...