चक्रधरपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के पम्प रोड स्थित सेक्रेट हार्ट इंग्लिश स्कूल में मंगलवार से पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में प्री नर्सरी से दसवीं तक के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे है। पांच दिवसीय समर कैंप के दौरान बच्चों को एरोबिक्स, जुम्बा, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेमोरी गेम, इंडोर,आउट गेम, स्मार्ट बोर्ड पर नेचर वाइल्ड लाइफ का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्या अंजलिना फरनांडो ने कहा कि विद्यालय द्वारा गर्मी छुट्टी में बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...