गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की स्थानीय इकाई तारामंडल की ओर से पांच दिवसीय श्रीहरिकथा का आयोजन 24 मई से शुरू होगा। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के परिसर में श्रद्धालु कथा का रसपान कर सकेंगे। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के ब्रांच कोऑर्डिनेटर अर्जुनानंद ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर बताया कि कथा में शैलजा भारती की ओर से हरि कथा का श्रवण किया जा सकेगा। कथा शाम सात बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय, गोविंद शरण गुप्ता, रवि प्रकाश त्रिपाठी, करुण गोरखपुरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...