सीतापुर, अक्टूबर 10 -- संदना। सिधौली मिश्रिख रोड स्थित डगरहा धाम में 30 वां पांच दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं विराट सन्त सम्मेलन का आयोजन शनिवार से होगा। सम्मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा। 15 अक्तूबर को कन्या भोज व महायज्ञ के साथ समापन होगा। कार्यक्रम के दौरान बिठूर से आशीष, रेउसा से सावित्री देवी, लखनऊ से आधुनिक अर्जुन नेमप्रकाश त्रिपाठी, रायबरेली से पंडित अयोध्या प्रसाद व रामसेवक दास अनुरागी आदि कथावाचकों द्वारा कथा प्रवचन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...