चतरा, मई 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिंदुआरी जरहा गांव में नव निर्मित कौलेश्वरी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को ले कर पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। शतचंडी सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 251 महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ। जो सिंदुआरी नदी पहुंचा। जहां आचार्य मुकेश शास्त्री के द्वारा विधि विधान के साथ कलश में जल भर कर गाजे बाजे के साथ जल यात्रा संपूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंचा। जहां पर विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ कलश की स्थापना की गई। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा जय मां कौलेश्वरी, हर हर महादेव, बोल बम की भक्ति नारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। जबकि श्रद्धालुओं ने ...