अल्मोड़ा, जनवरी 24 -- अल्मोड़ा। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा की ओर से संस्कृति विभाग के सहयोग से गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय में पांच दिवसीय लोकगीतों और संस्कार गीतों की कार्यशाला लगने जा रही है। लोकगायिका लता पांडे ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ 25 जनवरी से 29 जनवरी चलेगी। कल विधायक मनोज तिवारी कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। बताया कि कार्यशाला में 30 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इच्छुक लोग कार्यशाला शुरू होने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...