गाजीपुर, नवम्बर 19 -- मतसा। स्थानीय क्षेत्र के संबलपुर खुर्द गांव में उदय नारायण दुबे की स्मृति में श्री रामलीला धनुष यज्ञ समिति की ओर से पांच दिवसीय राम कथा और सत्संग का आयोजन 22 नवंबर से किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी उपाध्याय ने बताया कि कथा और सत्संग में राम जन्म, ताड़का वध (22 नवंबर), जनकपुर और फुलवारी (23 नवंबर), परशुराम लक्ष्मण संवाद (24 नवंबर) और बिरहा दंगल का आयोजन होगा। 25 नवंबर को आर्केस्ट्रा ग्रुप जानकीजी की विदाई होगी। कथावाचक पंडित बलराम दास और पंडित गोविंद दास राम कथा के विभिन्न प्रसंग प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम रोज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...