लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- मेरा युवा भारत व भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में क़ौमी एकता सप्ताह के अवसर पर पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 22 से 26 नवम्बर तक गुरु नानक इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला ने बताया कि योग शिविर प्रतिदिन सुबह छह बजे से 7:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ योग प्रशिक्षक विभिन्न योगासन, प्राणायाम व स्वास्थ्यवर्धक क्रियाओं का प्रशिक्षण देंगे। युवाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...