सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- बंधुआकला। क्षेत्र के मनियारपुर गांव के छोटे इमामबाड़े में पांच दिवसीय मजलिस का आयोजन किया गया है। मजलिस 20 से 24 नवम्बर तक होगी। मजलिस सात बजे शुरु होगी। मजलिस में तेलावत कारी फजल अब्बास करेंगे। मजलिस को मौलाना अली अब्बास खान खेताब करेंगे। सोज़ख्वानी जीशान हैदर करेंगे तथा पेशख्वानी नावेद फैसल, शहवार करेंगे। मजलिस में अंजुमन हैदरिया मनियारपुर नौहाख्वानी करगी। मौलाना फकीह हैदर ने सभी से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत की गुज़ारिश हैं। यह जानकारी हुसैनी आर्मी के उपाध्यक्ष युसूफ रज़ा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...