सुल्तानपुर, नवम्बर 30 -- सुलतानपुर। बंधुआकलां क्षेत्र के मनियारपुर रौजा ए जनाब सकीना में कमेटी खादिमाने अबुल फज्ल की जानिब से पांच दिवसीय मजलिस का आयोजन किया गया है। मजलिस एक से पांच दिसम्बर तक सुबह सात बजे से शुरु होगी। मजलिस में देश व प्रदेश के कई उलमाए कराम तसरीफ ला रहे हैं। पहली मजलिस मौलाना शाबिर रज़ा शाबिर झारखंड दूसरी मजलिस मौलाना अली गाज़ी बिजनौर तीसरी मजलिस मौलाना अतहर अब्बास मुजफ्फरनगर चौथी मजलिस मौलाना मुत्ताकी ज़ैदी लखनऊ पांचवीं मजलिस मौलाना आजम मेंहदी खेताब करेंगे। मजलिस में सोज़ख्वानी जीशान हैदर करेंगे। मजलिस में निजामत (संचालन) लकाउल हसन करेंगे। पेशख्वानी जरगाम हैदर, नावेद फैसल, मौलाना फकीह, शहवार, शहबाज़ आदि करेंगे। मजलिस में अंजुमन हैदरिया मनियारपुर नौहाख्वानी करेंगे। कमेटी आप भी से शिरकत की गुज़ारिश करतीं हैं। यह जानकारी...