संभल, नवम्बर 24 -- कस्बा के मोहल्ला शर्की सादात स्थित इमाम बारगाह में पांच दिवसीय मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना अफाक हुसैन ने कहा कि रसूल की इकलौती बेटी शहजादी फातिमा जहरा जन्नत की औरतों की सरदार है। उनके बेटे हजरत इमाम हसन अलैहे और हजरत इमाम हुसैन जन्नत के जवानों के सरदार हैं और उनके शौहर हजरत अली अलैहे इमाम है। उन्होंने कहा कि प्यारे नबी अपनी बेटी के घर पर फजर की नमाज के बाद सलाम करने प्रतिदिन जाया करते थे। उन्होंने कहा कि रसूल अल्लाह ने अपनी बेटी की इज्जत और और एहतराम करके बताया कि अगर बेटियां किरदार वाली होती है तो उनकी इज्जत बाप भी करता है और समाज भी करता है। बेटियों को अच्छे किरदार के साथ जिंदगी गुजारनी चाहिए। यह उस जमाने की बात है कि जब लोग अपनी बेटियों को अच्छा नहीं समझते थे, लेकिन अल्लाह ने रसूल को बेटी देकर बताया कि अच्...