सिमडेगा, सितम्बर 4 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लचरागढ़ इंदटांड़ मैदान में लचरागढ़ फुटबॉल क्लब द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच लोंगा एफसी और रोबोकेरा सिम्नेश्वरी के बीच खेला गया। जिसमें लोंगा एफसी की टीम 2-1 से विजयी रही। मौके पर समाजसेवी क्लेमेंट टेटे ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किया। मोके पर जिरेन मड़की, सुनील खड़िया सहित कई लोग उपस्थित थे। मौके पर क्लेमेंट टेटे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी अनुशासन बनाए रखें। और खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन करें। उन्होंने दोनों टीमों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से आपसी प्रेम व भाइचारा बढ़ता है। मैच में रेफरी की भूमिका संजय समद, सुचित तोपनो, राकेश टिस्कु और प्रकाश स्वइंया ने निभाई। ...