बागेश्वर, जनवरी 21 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों हेतु पांच दिवसीय शारीरिक शिक्षा विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण का उद्घाटन डायट प्राचार्य चक्षुष्पति अवस्थी ने किया। उद्घाटन पर प्राचार्य अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों के समग्र शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम का महत्व निरंतर बढ़ रहा है। विद्यालयों में इस पाठ्यक्रम के प्रभावी संचालन में शारीरिक शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 55 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदुओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पारंपरिक खेलों का पुनर्जीवन, फिट इंडिया मूवमेंट, प्राथमिक उपचार, खेलों में तकनीकी...