मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी। सावन में स्थानीय स्टेशन चौक स्थित हनुमानप्रेम मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को पांच दिवसीय झूलनोत्सव शुरू हुआ। इसका समापन पूर्णिमा के दिन होगा। झूला लगे कदम की डाली झूले कृष्ण मुरारी ना... एवं हरे रामा पवन बहत पुरबइया झूलत सीता राधव रे हरि आदि गीत पर देर रात तक लोग झूम रहे हैं। स्टेशन चौक स्थित हनुमानप्रेम मंदिर में झूलनोत्सव को लेकर भव्य झूला बनाया गया है। मौके पर मंदिर के पुजारी पंकज झा शास्त्री, राजू कुमार राज, बाबा किशोरी शरण कैलाश साह, विजय गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...