गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से पांच दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन 14 से 18 अक्तूबर तक सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में किया जाएगा। इसका शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता की ओर से किया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि बाल महोत्सव में जिले के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। महोत्सव के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें नृत्य, गायन, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, क्विज तथा नाटक जैसी विविध गतिविधियां शामिल रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...