रुद्रपुर, अगस्त 31 -- सितारगंज। 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' की गूंज के साथ रविवार को पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का समापन हुआ। रामलीला भवन में पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया। गणपति सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा पुष्पवर्षा के बीच नगर से निकाली गई। श्रद्धालुओं ने नृत्य करते हुए गणपति की प्रतिमा को चीकाघाट स्थित कैलाश नदी तक पहुंचाया, जहां विधिवत पूजा के बाद विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष दयानंद सिंह, प्रकाश मित्तल, प्रदीप चिटकारा, सम्पतराम गोयल, राजीव गुप्ता, रामनगीना प्रसाद, काशीराम, दीपक गुप्ता, संस्कार सहित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...