बागेश्वर, नवम्बर 25 -- बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित गणित लैब गतिविधि विकास पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में गणित विषय के 50 एलटी एवं सहायक अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी की। मुख्य उद्देश्य गणित शिक्षण को गतिविधि आधारित, प्रभावी और रुचिकर बनाना है। एनसीईआरटी के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. अनूप कुमार राजपूत ने नई शिक्षा नीति 2020 तथा पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के अनुरूप दक्षता आधारित शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्चों में गहन समझ विकसित करने की प्रक्रिया को बताया। उन्होंने एक तथा दो मनोरंजक गणितीय गतिविधियों, खेलों का प्रदर्शन भी किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि खेल-खेल में बच्चे कठिन गणितीय भी आसानी से सीख सकते हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों के ने डा...