पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पूरनपुर/ अमरैयाकलां। भारत लोक शिक्षा परिषद के संभाग ब्रजमंडल अंचल पूरनपुर का एकल अभियान का चल रहा पांच दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग रविवार को समापन हो गया। वर्ग में दर्जनों आचार्यों ने भाग लिया। एकल अभियान के अंचल प्रशिक्षण प्रमुख महेन्द्र पाल के निर्देशन में भारत लोक शिक्षा परिषद के भाग रुहेलखण्ड संभाग ब्रजमंडल अंचल पूरनपुर का पांच दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग 17 दिसम्बर से महादिया के जय सतगुरुदेव इंटर कालेज में शुरू हुआ था। इस अभ्यास वर्ग के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने पर विशेष बल दिया गया। अंचल समित्ति के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा ने वर्ग के समापन के अवसर पर आचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग में वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वार...