बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- पांच दिन से लापता व्यक्ति का शव खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद मार्ग पर नगला मोहद्दीनपुर के निकट सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में सिकंदराबाद मार्ग पर नगला मोहद्दीनपुर के निकट सड़क किनारे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे। जिसके चलते प्राथमिक जांच में बीमारी से मौत होना सामने आया। दोपहर बाद मुहल्ला सराय नसरूल्ला आकाश सिकंदराबाद मार्ग स्थित धराऊ चौकी पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव की शिनाख्त अपने 45 वर्षीय पिता सुरेश कुमार के रूप में की। साथ ही उन्होंने बताया कि उन...