बांदा, नवम्बर 29 -- पैलानी। जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार को युवक का शव कुआं में मिलने से सनसनी फैल गई। राजू उर्फ महेंद्र पुत्र देवनारायण सिंह निवासी रामपुर का बजरंगबली बाबा कुआं के पास शव मिला है। वह पांच दिन से लापता था। मृतक खेती-बाड़ी व मत्स्य पालन का व्यवसाय गांव के रामपुर में करता था। पत्नी नीलम ने बताया कि गांव के दो लोगो के साथ में मत्स्य पालन का व्यवसाय करते थे। उन्होंने ही मेरे पति को मार डाला है। कुएं में फेंक दिया है। वहीं राजू के भाई दीपक व धनंजय ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...