बिजनौर, जुलाई 9 -- अपनी बहन के घर मेरठ से लौट रही युवती पांच दिन पूर्व बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड से लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर दी है। नांगल सोती निवासी हिमानी पत्नी निखिल कुमार ने शहर कोतवाली को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी ननद अपनी बड़ी बहन के पास गई थी। पांच जुलाई को मेरठ से वापस आ गई थी। बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड आने के बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। सात जुलाई को उसके जेठ के फोन पर कॉल आया जो अनाप-शनाप बोल रहा था। परिजनों को युवती के साथ अनहोनी की आशंका है। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने कोतवाली शहर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को लिखा है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि जांच की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...