बगहा, सितम्बर 25 -- लौरिया। सरवर में आयी गड़बड़ी के कारण विगत पांच दिनों के अंदर लौरिया अवर निबंधन विभाग को लगभग 75 लाख से अधिक रूपये के राजस्व की हानि हुई है। अगर शनिवार तक अगर यही स्थिति बनी रही तो राजस्व हानि का आंकड़ा डेढ़ करोड़ पार कर जाएगा। इस बाबत अवर निबंधक पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि बुधवार से केवाईसी का कार्य तो ठीक हो गया है लेकिन माइग्रेट में आयी गड़बड़ी के कारण अभी कार्य बाधित हो रहा है।उन्होंने बताया कि लौरिया में प्रतिदिन करीब 15 लाख रुपए का राजस्व विभाग को आता है। पिछले 19 सितंबर से कम्प्यूटर में व्यवधान आने के कारण कार्यालय का कार्य बाधित है। उन्होंने यह भी बताया कि माइग्रेट ठीक होते ही रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो जाएगा। विदित हो कि पिछले शुक्रवार से अवर निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह से ठप है। कार्य...