रिषिकेष, सितम्बर 30 -- रानीपोखरी में पिछले पांच दिनों में 560 से अधिक आधार कार्ड बनाए गए। इस आंकड़े में नए पंजीकरण (नए कार्ड बनाना) और मौजूदा कार्डों में अपडेट दोनों शामिल है। मंगलवार को रानीपोखरी में आधार कार्ड शिविर को बिजली कटौती के कारण दोपहर एक बजे स्थगित कर दिया गया। रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि बीते पांच दिनों से क्षेत्र में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य चल रहा था, जिसमें पांच दिनों में 560 से अधिक आधार कार्ड बनाए गए हैं। नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए दो-दो मशीनें लगाई गईं और उनके बैठने की पूरी व्यवस्था भी की गई। गर्मी से राहत देने के लिए बाहर पंखों की भी व्यवस्था की गई थी। कहा कि अब विद्युत कटौती और त्योहार की वजह से नागरिकों को इस सुविधा के लिए अब थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। ...