बगहा, जून 1 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्री राम खेल मैदान में पांच दिन पूर्व बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया नईडी बाजार के इशराफिल देवान के रूप में हुई है। दो दिनों तक पहचान नहीं होने पुलिस ने उसके शव को दफना दिया था। पहचान होने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में मिट्टी से शव निकलवा परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चौकीदार शम्भूनाथ यादव के बयान पर पुलिस पहले ही एफआईआर कर चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। विदित हो कि 27 मई की शाम वह बेहोश की हालत में खेल मैदान में मिला था। खेल रहे बच्चों ने 112 मोबाइल टीम को इसकी सूचना दी थी। 112 मोबाइल टीम ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक देखकर डॉक्ट...