सीतापुर, नवम्बर 8 -- महमूदाबाद, सीतापुर। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) शुरू होने के पांच दिन बाद भी अधिकांश बीएलओ बूथ पर नहीं पहुंचे। महमूदाबाद में बीएलओ कार्य में लगाए गए चार पंचायत सहायकों ने कार्य करने की असमर्थता जताते हुए एडीओ पंचायत को पत्र भेजा है। एडीओ ने एसडीएम को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) की शुरुआत चार नवंबर से हुई है। अभियान चार दिसंबर तक चलेगा। शनिवार तक ज्यादातर बूथों पर बीएलओ नहीं पहुंचे। जिससे अभियान आगे नहीं बढ़ रहा है। महमूदाबाद के मतदान केंद्र बीबीपुर आंशिक के भाग संख्या 145 पर बीएलओ के पर तैनात सेमरा के पंचायत सहायक जसवंत कुमार, 152 खुदागंज में बीएलओ पद पर तैनात जयरामपुर के पंचायत सहायक सौरभ वर्मा, भाग संख्या 143 पर बीएलओ के पद पर तैनात छ...