बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा थानाक्षेत्र के जसपुरा कस्बे में गुरुवार दोपहर 30 वर्षीय राधे बाल्मीकि पुत्र दुर्जन बाढ़ के पानी में डूब गया। शुक्रवार दोपहर तक रेस्क्यू कार्य न शुरू होने पर ग्रामीणों ने हंगाम करते हुए सड़क जाम किया था। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने आश्वासन दिया था कि टीम आयेगी और खोजेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोमवार युवक के परिजनों ने बताया कि राज्यमंत्री, प्रशासन तथा सपा के राष्ट्रीय महासचिव के आश्वासन के बाद भी रेस्क्यू टीम नहीं आई। राधे बाल्मीकि का कोई पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...