अलीगढ़, अप्रैल 12 -- फॉलोअप- - मडराक क्षेत्र से 20 साल के दामाद के साथ फरार हुई थी 38 साल की सास अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मडराक क्षेत्र से फरार दामाद व सास का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। दोनों ने न तो सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कोई गतिविधि की है। न ही बैंक खाते से कोई ट्रांजेक्शन किया है। सीडीआर में भी कोई संदिग्ध बात नहीं आई है। पुलिस युवक के संपर्क में रहे लोगों को खंगाल रही है। मडराक के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता दादों के युवक से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होना तय हुआ। इस बीच वह सास से अधिक बातें करने लगा। सास ने उसे फोन भी दिलाया। बातचीत के दौरान 38 साल की सास होने वाले 20 साल के दामाद को दिल दे बैठी। रविवार को दोनों कपड़ों की खरीदारी के बहाने निकले और फरार हो गए। सास घर से बेटी की शादी के लिए बने जेवरात और ढाई लाख रुपए भी ...