सहारनपुर, नवम्बर 25 -- देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास में घर के निकट निर्माणाधीन घेर में खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए चार वर्षीय मासूम आहद का पांच दिन बीतने के बाद भी कुछ सुराग नहीं लगा है। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस की माने तो बच्चे को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाकर लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बीती 20 नवंबर की शाम से गांव बंहेड़ा खास निवासी शफकत का पुत्र आहद (4) पड़ोस के ही दो अन्य बच्चों के साथ घर के निकट निर्माणाधीन एक घेर में खेलने के लिए गया था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। सीसीटीवी आदि खंगालने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका के चलते...