कानपुर, नवम्बर 24 -- पश्चिमी हवाएं चलने से फिर सर्दी रफ्तार पकड़ने लगी है। बर्फ की चादर से लिपटे पहाड़ों से गुजर कर आ रही हल्की हवाएं भी सर्दी का अहसास करा रही हैं। सोमवार को पांच दिनों के बाद न्यूनतम पारा फिर 09.0 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगर हवा की गति बढ़ी तो शीतलहर फिर लौटेगी। 18 नवंबर को न्यूनतम पारा 09.2 डिग्री सेल्सियस था। इसके बाद से पारा 10 डिग्री या अधिक बना रहा। छठे दिन तापमान में फिर कमी आ गई। सोमवार को पारा 09.0 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 03.4 डिग्री कम है। पिछले 24 घंटों में 01.2 डिग्री पारा कम हो गया। अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी की शुरुआत हो गई थी। दशकों बाद इस माह शीतलहर भी आई लेकिन पूर्वी हवाएं चलने से पश्चिमी हवाएं ठिठक गईं। इससे ता...