उन्नाव, अप्रैल 15 -- उन्नाव। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में बीते चार दिनों से प्लास्टर सामग्री खत्म हो गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल प्रशासन को प्लास्टर सामग्री मुहैया करा दी। इस पर सोमवार को मरीजों के दोबारा प्लास्टर चढ़ाए गए। जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में अस्थि रोग विभाग की ओपीडी संचालित है। यहां रोजाना करीब 350 मरीज पहुंचते हैं। इनमें काफी संख्या में फ्रैक्चर के मरीज शामिल होते हैं। इन मरीजों को डॉक्टर प्लास्टर चढ़वाने की सलाह देते हैं। वहीं अस्थि रोग विभाग में नौ अप्रैल को काटन, पट्टी, पाउडर समेत अन्य प्लास्टर सामग्री खत्म हो गई थी। इससे यह मरीज निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर प्लास्टर चढ़वाने को मजबूर थे। मरीजों ने अपनी पीड़ा आपके अपने अखबार हिंदुस्तान से साझा की थी। इसपर रविवार के अंक में जिला अस्पताल में...