साहिबगंज, मई 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बोरियो बाजार, बोरियो संथाली, दनबार एवं गौरीपुर ईमली गाछ मुहल्ले में ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति ठप है। भीषण गर्मी में पेयजल के लिए लोग काफी परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार गौरीपुर में ग्रामीण पेयजल के लिए लगाए गए बिजली का ट्रांसफरमर से मशीन तक लगाए गए बिजली कनेक्शन का तार शॉट सर्किट से जल गया हैI बिजली विभाग जले बिजली तार को पांच दिनों से जोड़ने में आना-कानी कर रही है। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से शॉट सर्किट से तार जलने से ठप है। बोरियो संथाली के रूपेश कुमार, गौरीपुर ईमली गाछ के मनोज रूज, दनवार के मो. सुल्तान आलम, जाकिरहुसैन, लाल मोहम्मद आदि ग्रामीणों ने पेयजल विभाग से अविलंब आपूर्ति चालू करते की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...