प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पांच दरोगाओं और 17 सिपाहियों का तबादला कर दिया है। इसके तहत सांगीपुर में तैनात एसआई रमेश चन्द्र चौबे, दिलीपपुर थाने पर तैनात एसआई ओम प्रकाश दुबे, फतनपुर में तैनात एसआई ओम प्रकाश, महेशगंज में तैनात एसआई सुभाष राय व सांगीपुर में तैनात एसआई अभय नारायण प्रधान को न्यायालय सुरक्षा में पोस्ट किया गया है। न्यायालय सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न शुक्ला को थाना पट्टी, सिपाही सूरज कुमार सिंह व दीपक यादव को पुलिस लाइन तथा सिपाही राजकपूर सिंह को थाना नवाबगंज, सिपाही राजेश यादव को थाना कंधई, सिपाही ममता यादव को कोतवाली देहात व दिव्या सचान को थाना दिलीपपुर में पोस्ट किया गया है। पुलिस लाइन से महिला हेड कांस्टेबल रामेन्द्री, थाना कंधई से सिपाही संतोष यादव, थाना महेशगंज स...