मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। महिला ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों की बैठक रविवार को पुलिस कार्यालय पर हुआ। इस दौरान ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से पांच दम्पत्ति आपसी मतभेद भूलाकर एकदूजे के साथ रहने के लिए रजामंद हो गए। साथ ही साथ 62 मामलों में 17 मामलों का निस्तारण किया गया। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक के दौरान पांच दम्पत्ति सलमा-उमर, आफरीन-सुबहान, बदरुजमा-मुर्तूज़ा, रजिया-जाहिद, कनीज फातिमा-फैज़ान आपसी मतभेद भूलाकर एक दूसरे के साथ रहने के लिए रजामंद हो गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरशद, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ मन्जू सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...