मधुबनी, अगस्त 9 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिले के पांच थानों में नए थानेदार की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने थानेदार की नियुक्ति से संबंधित जिला आदेश शुक्रवार को जारी किया। जिला आदेश के अनुसार मधुबनी पुलिस कार्यालय हिंदी शाखा में कार्यरत इंस्पेक्टर मनोज कुमार सकरी के नये थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। सदर अंचल के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार लौकहा के नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। झंझारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को हरलाखी थाना की कमान दी गई है। औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार को बासोपट्टी थाना का कमान दिया गया है जबकि हरलाखी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनूप कुमार को लदनियां थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने बताया कि सकरी, बासोपट्टी एवं लौकहा में थानाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण नए थानेदार की नियुक्ति की गई है जबकि लोकहित एवं कार्यहि...