मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पांच थानों पर आए 38 मामलों में एक भी मामले का निस्तारण नहीं किया जा सका जबकि अन्य थानों पर कुछ मामलों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम को रवाना किया गया है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने देहात कोतवाली में फरियादियों की समस्या सुनी। देहात कोतवाली में 27 मामले आए। अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनकर मौके पर मात्र एक ही मामले का निस्तारण किया। जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कटरा कोतवाली में कुल 15 मामले आए। इसमें दो मामलों का निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार चील्ह दस में एक निस्तारण, विंध्याचल 11, कछवां 24 में दो निस्तारित, पड़री छह में एक निस्तारित, लाल...