पूर्णिया, मई 10 -- बायसी। बायसी थाना परिसर में अनुमंडल क्षेत्र के बायसी, डगरूआ, अमौर, रौटा एवं अनगढ़ समेत पांचों थाना में जब्त 4877 लीटर 511 एमएल देसी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब शराब विनष्टीकरण के पूर्व एसडीपीओ आदत्यि कुमार, मद्य निषेध दालकोला चेक पोस्ट प्रभारी दुर्गेश कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं रवद्रिं कुमार सहित पुलिस अधिकारियों के सामने में जब्त शराब का कांड के साथ मिलान किया गया। विनष्टीकरण के दौरान वीडियोग्राफी भी कराया गया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...