गाजीपुर, अगस्त 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद मे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रभावित तहसील क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण करते हुए बाढ से प्रभावित परिवारो मे मौके पर राहत सामाग्री एंव लंच पैकेट, पशु पालको मे भूसा आदि का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद मे अब बाढ की स्थिति सामान्य है । गंगा का जलस्तर घटाव पर है। बाढ से जनपद के पांच तहसील के 156 राजस्व ग्राम सभा प्रभावित हुए है। जिसमे 65 मजरो के रास्ते प्रभावित है। जिसके लिए नाव की व्यवस्था की गयी है। जनपद मे बाढ से लगभग 28 हजार जनसंख्या के 5,200 परिवार प्रभावित हुए है। प्रभावित परिवारो मे कल तक कुल ढाई हजार राहत किट तथा तीस हजार लंच पैकेट का वितरण प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणो द्वारा किया जा चुका है। बा...