शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- मीरानपुर कटरा। पुलिस ने पांच तस्करों को बंदी बना कर आठ सौ ग्राम अफीम बरामद की है। पूछताछ में नशे के कारोबार में अन्य कई नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव खड़सार नहर पुलिया के पास पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। जामा तलाशी में उनके पास आठ सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। थाने लाकर हुई पूछताछ में उनके नाम अनिल निवासी ग्राम परिउना थाना गढ़िया रंगीन, अरसान निवासी मोहल्ला कांकड़ चौहटियां तिलहर, राकेश उर्फ नन्हें पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम डभौरा थाना गढ़िया रंगीन, धर्मेंद्र पुत्र हेमराज निवासी ग्राम सिमरा थाना गढ़िया रंगीन, हेमराज पुत्र ज्ञानवीर निवासी ग्राम सिमरा थाना गढ़िया रंगीन होने का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के लाई खेड़ा गांव और बरे...