बरेली, दिसम्बर 4 -- फतेहगंज पूर्वी। पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की तस्करी के पांच आरोपियों चिह्नित किया है। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने क्राइम हिस्ट्री के मुताबिक गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगचार्ट तैयार न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। आरोपियों में आरिफ निवासी मेवा सरफापुर, मोहम्मद आलम उमर निवासी स्याले नगर, अशफाक निवासी ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, वाहिद उर्फ गुड्डू निवासी चक मोहम्मद, छोटू उर्फ साहब आलम उमर निवासी चक महमूमद जनपद बरेली को शामिल किया गया है। पुलिस जांच में पाया गया गिरोह काफी लंबे समय से गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उनका वध करने के साथ-साथ उनके मांस की अवैध बिक्री करने में लिप्त था। फतेहगंज पूर्वी पुलिस के अनुसार सभी आरोपी पशुओं का अवैध रूप से वधक...