श्रावस्ती, मई 26 -- श्रावस्ती। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत नये सत्र का संचालन एक जुलाई से किया जाना है। इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीएस,सीडीएस, एक दिवसीय परीक्षाओं में एसएससी, यूपीएसएससी, टेट, सीटेट इत्यादि पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें अतिथि व्याख्याताओं का चयन जिला स्तरीय चयन समिति करती है। उन्होंने बताया कि व्याख्याताओं के लिए आवेदन पांच जून तक किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...