बहराइच, अक्टूबर 8 -- रुपईडीहा। बुधवार की सुबह पांच डग्गामार वाहन सीज किये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि वाहन स्वामी सिराजुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी गंगापुर जैतापुर थाना रुपईडीहा, संजय कुमार पुत्र कैलाश निवासी ताजपुर थाना नानपारा, संगीत मल शाही पुत्र भूपेन्द्र शाही निवासी दुर्गापूरी कालोनी सदर कोतवाली लखनऊ, कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र रमेश कुमार गुप्ता निवासी केवलपुर थाना रुपईडीहा जिला बहराइच व अब्दुल जब्बार पुत्र रमजान अली निवासी नटाहवा सिसवरिया थाना मोतीपुर जिला गोंडा के वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।थाने के एसआई जितेश कुमार सिंह, महिला एसआई दीक्षा पटेल, एसआई सूर्यभान व महिला कांस्टेबल प्रिया पांडेय ने जांच के दौरान सीज किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...