औरैया, अप्रैल 22 -- औरैया, संवाददाता। जिले से ईंट लेकर पड़ोसी जनपदों में जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों पर शिकंजा कसा गया है। एआरटीओ ने पांच ट्रैक्टर ट्रालियों पर शिकंजा कसते हुए उन पर 7:30 लाख का जुर्माना लगाया है। इससे ट्रैक्टर का व्यापारिक उपयोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में भट्टों की संख्या अ​धिक होने से ईंट सस्ती मिलने व पड़ोसी जिले की अपेक्षा अ​धिक मजबूत मिलती है। इसके चलते लोग अजीतमल व फफूंद क्षेत्र से ईंट खरीदने के बाद मानक से दोगुनी ईंट ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बीहड़ पट्टी की भीखेपुर- जुहीखा मार्ग से होते हुए जिला जालौन में ले जाकर बेचते हैं। भीखेपुर-सेंगनपुर मार्ग एकांत होने व मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर होने के चलते अ​धिकारियों का आना-जाना भी कम रहता है। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सेंगनपुर कस्बा के बीच से गुजरने के दौ...